
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 नवंबर 2022
मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार इस सीजन में सबसे ठंडा दिन रहा है. पहाड़ों पर बर्फ जल्दी गिरने की वजह से दिल्ली – एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है. इसकी एक वजह शीतलहर का समय से पहले शुरू होना भी है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इसकी वजह से प्रदूषण में भी इजाफा हो सकता है. मंगलवार को हवा काफी दूषित दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 18 नवंबर से लगातार दिल्ली में ठंड 10 सेल्सियस डिग्री के नीचे रिकार्ड हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड बढ़ सकती है. दोपहर में तेज धूप रहेगी पर सुबह शाम ठंड अधिक पड़ेगी. ठंड के कारण कोहरा में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.
मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग मौसम विभाग में न्यूनतम तापमान 7.3, लोधी रोड में 7.4, आया नगर में 8.5, रिज क्षेत्र में 8.9, नजफगढ़ में 11.4 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज की गई.
मौसम विभाग का कहना है कि समान्य रूप से 27-30 नवबंर के बीच 9.9 डिग्री सेल्सियस डिग्री न्यूनतम और अधिकतम 25.6 सेल्सियस डिग्री औसत तापमान होता है. इस बार पहाड़ों पर समय से पहले बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ती जा रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार ठंड के कारण दिल्ली एनसीआर में कोहरा के साथ प्रदूषण में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. मंगलवार को भी दिल्ली में बेहद खराब स्तर की हवा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का औसत हवा का स्तर 374 दर्ज किया गया. जो बहुत ही खराब स्तर का है