दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 दिसंबर 2022
कॉमन सर्विस सेंटर ने सोमवार को ऐलान किया कि वह मार्च 2023 तक देश के ग्रामीण इलाकों में 500 सिनेमा हॉल खोलेगी. सीएससी ई—गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर सिनेमा के साथ एक करार किया है. जिसके तहत उसने ग्रामीण सिनेमा खोलकर मनोरंजन को देश के ग्रामीण इलाकों तक ले जाने का इरादा व्यक्त किया है.
आपसी समझौता पत्र कॉमन सर्विस सेंटर, सूचना प्रौदयोगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक निकाय, और अक्टूबर सिनेमा के बीच हुआ है. जिसके तहत एक लाख छोटे मूवी थियेटर ग्रामीण इलाकों में खोला जाएगा. वर्ष 2023 के अंत तक देश भर में 1500 सिनेमा हॉल को शुरू करने का निर्णय किया गया है. इन सिनेमा हॉल में 100—200 सीट होगी. यहां पर कॉमन सर्विस सेंटर के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यह सीएससी के एक्टिविटी केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे.
इस करार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएससी के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार राकेश ने कहा कि गांव में सिनेमा हॉल का कंसेप्ट नया है. इसका उददेश्य गांवों में सौ सीटो की क्षमता वाले सिनेमा हॉल खोलना है. यह गांव में हमारे वीएलई के लिए कारोबार का एक नया रास्ता खोलेगा. मनोरंजन का क्षेत्र विकसित हो रहा है. इसकी बढ़त को ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र में हमारे वीएलई प्रोत्साहन देंगे. यह सिनेमा हॉल एक व्यवसायिक केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे. जिससे ग्रमीण क्षेत्रो में हमारी सेवाएं और अधिक सुलभ हो पाएंगी.
अक्टूबर सिनेमा के प्रबंध निदेशक श्री पुनीत देसाई ने कहा कि हम दूर—दराज के क्षेत्रो में मनोरंजन के साधन ले जाने के लिए सीएससी ग्रामीण सिनेमा लांच कर रहे हैं. सिनेमा की बात करे तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा मनोरंजन बाजार है. हमारा यह करार पायरेसी को रोकने के विकल्प भी रखेगा. हम वीएलई को सभी हार्डवेयर औश्र साफटवेयर उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए वीडियो सिनेमा पॉर्लर लाइसेंस और 15 लाख रूपये के निवेश की जरूरत होगी. इस समय तक 5 हजार वीएलई ने इस योजना को लेकर रूचि जाहिर की है. हमें उम्मीद है कि 2024 के अंत तक हम ग्रामीण क्षेत्रो में करीब 10 हजार सिनेमा हॉल शुरू कर देंगे.