
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 नवंबर 2022
भाजपा ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना 12 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया. इसमें सभी बाजारों में पार्किंग बनाने, आधुनिक स्कूल, पर्यावरण के साथ ही दिल्ली में एक हजार छठ घाट बनाने जैसे वादे किये गए हैं. छठ घाट का उल्लेख कर एक ओर जहां भाजपा ने पूर्वांचली मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है. वहीं, इससे यह भी साफ हो जाता है कि दिल्ली में पूर्वांचली मतदाता की ताकत को कोई भी दल अब नजरअंदाज करने की स्थिति में नहीं है.
भाजपा का एमसीडी संकल्प पत्र केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विजयंत पांडा, राज्य भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सांसदों के साथ लॉन्च किया. भाजपा ने एमसीडी चुनाव के लिए 12 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया. इसमें दिल्ली से कूड़ा साफ करने का दावा भी किया गया है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा को घेर रही है. भाजपा ने कहा है कि दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए योजना बनाई गई है. भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा है कि अनाधिकृत कॉलोनियों का हाउस टैक्स माफ होगा. जहां झुग्गी वहां मकान की योजना केंद्र सरकार के माध्यम से पूरी कराई जाएगी. भाजपा ने कहा है कि फैक्टरी लाइसेंस समाप्त किया जाएगा. पिछले साल प्रस्ताव पास किया था. लेकिन दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव को रोक दिया था. सभी इलाकों में विकास कार्य किए जाएंगे. सड़क बनाई जाएंगी. नाले- नालियों का निर्माण किया जाएगा.
भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामूहिक रसोई शुरू करने का भी वादा है. जहां भोजन 5 रूपये में देने का वादा किया गया है. भाजपा ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण किया जाएगा. शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा. जिससे पर्यावरण को बेहतर किया जा सके. संकल्प पत्र में दिल्ली नगर निगम की सभी सेवाओं को डिजीटल बनाने का इरादा व्यक्त किया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि दिल्ली को हरा—भरा बनाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.
—