22_04_2020-e_suvidha_kendra__20212992

संदीप जोशी, दिल्ली
7 अप्रैल 2022

अपनी तरह के पहले कदम के रूप में सूचना प्रौदयोगिकी मंत्रालय के निकाय कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी, ने भारतीय सेना के साथ साझेदारी करते हुए जम्मू के अखनूर मिलिट्री स्टेशन पर ई—सुविधा केंद्र की शुरूआत की है.

इस ई—सुविधा केंद्र का शुभांरभ मेजर जनरल वीएस सेखों, वाइएसएम, जीओसी क्रॉसड सोर्ड डिवीजन ने जम्मू कश्मीर की सचिव आईटी श्रीमती प्रेरणा पुरी, आईएएस, की उपस्थिति में की. इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के कॉमन सर्विस सेंटर के अधिकारी भी मौजूद थे.

इस ई—सुविधा केंद्र के माध्यम से सरकार की लगभग 37 सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इमसें पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, शिक्षा—कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं. ये सुविधाएं सेवारत सैन्यकर्मियों के परिजनों, पूर्व सैनिक के परिजनों और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को हासिल हो पाएंगी.

इस करार को लेकर जानकारी देते हुए कॉमन सर्विस सेंटर के प्रबंध निदेशक डा. दिनेश त्यागी ने कहा कि हमारा उददेश्य हमेशा से यह रहा है कि अंतिम व्यक्ति् को सरकारी सेवाएं बिना किसी समस्या और परेशानी के उपलब्ध कराई जाए. इसी क्रम में सेना के साथ भी यह करार किया गया है. इसके तहत सैन्यकर्मी, पूर्व सैन्य कर्मियों, सिविल डिफेंस के कर्मियों को इस स्टेशन के अंदर ही बिना किसी सरकारी कार्यालय में जाने की बाध्यता के हम कई तरह की सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे. इस केंद्र के माध्यम से पूर्व सैन्य कर्मी डिफेंस पेंशन योजना का लाभ भी हासिल कर पाएंगे.

डा. दिनेश त्यागी ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर के हर मिलिट्री स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए तैयार हैं. अगर सेना चाहेगी तो हम ऐसे केंद्र यथाशीघ्र खोलने के लिए भी तैयार हैं. हम सेना के अन्य केंद्रों पर भी इस तरह के केंद्र खोलने के लिए सहर्ष तैयार हैं. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *